Edited By Harman, Updated: 19 Mar, 2025 12:59 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
Muzaffarpur crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर (Murder of Property Dealer in Muzaffarpur) की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
बुलेट से घर जा रहे थे प्रॉपर्टी डीलर
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार की रात करीब 11 बजे के आस-पास सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित फर्दो पुल के समीप घटित हुई है। मृतक प्रॉपर्टी डीलर की पहचान राज किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राज किशोर चौधरी अपनी बुलेट पर सवार होकर घर लौट रहे थे, इस दौरान रास्ते में कुछ बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली लगने से घायल होकर राज किशोर जमीन पर गिर गए। वहीं बदमाश वारदात को अंजाम दे फरार हो गए। जिसके बाद वहां मौजूद लोग राज किशोर को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई। हालांकि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।