Edited By Harman, Updated: 11 Aug, 2025 04:00 PM

बिहार के समस्तीपुर में बदमाशों ने 19 वर्षीय BPSC छात्रा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा।
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में बदमाशों ने 19 वर्षीय BPSC छात्रा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा।
सिर में मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, घटना शिवाजीनगर थाना के अंर्तगत कोठिया गांव की है। मृतक BPSC छात्रा की पहचान विनय कुमार की 19 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि गुड़िया कुमारी बीपीएससी की तैयारी कर रही थी। जिसके लिए वह कोचिंग लेने रोजाना बहेड़ी जाती थी। रोज की तरह आज भी गुड़िया कुमारी कोचिंग क्लास जा रही थी, इस दौरान रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उसको सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
परिजनों ने शिक्षक पर लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने बहेरी के एक निजी स्कूल के शिक्षक पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि शिक्षक का मृतका की बहन के साथ प्रेम संबंध था। वहीं गुड़िया कुमारी इसके खिलाफ थी जिस कारण शिक्षक ने बदला लेने के लिया वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर काटा बवाल
इधर घटना से गुस्साए लोगों ने दरभंगा- सिंघिया- रोसड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। साथ ही निजी स्कूल के वाहन को आग लगा दी। लोगों द्वारा आरोपी को शीघ्रता से गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।