Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Aug, 2025 06:45 PM

Aurangabad Crime News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने आज औरंगाबाद जिले के ओबरा अंचल के राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव...
Aurangabad Crime News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने आज औरंगाबाद जिले के ओबरा अंचल के राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी और परिवादी उदय कुमार ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि ओबरा अंचल के राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार ने जमीन का ऑनलाइन परिमार्जन चढ़ाने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की है। ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया।
प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने के बाद कांड अंकित कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुसंधानकर्ता विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया। सूत्रों ने बताया कि धावा दल ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त प्रमोद कुमार को 20 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए ओबरा अंचल कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे पटना निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।