Edited By Ramanjot, Updated: 07 Aug, 2025 03:49 PM
#rishwatkhori #corruption #nigrani #nigranikaaction
रिश्वत के लालच में अंधे हो गए सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर निगरानी का एक्शन जारी है। इस बार खगड़िया में निगरानी की टीम ने छापा मारा है। खगङिया में निगरानी की टीम ने नगर थाना के...
खगड़िया: रिश्वत के लालच में अंधे हो गए सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर निगरानी का एक्शन जारी है। इस बार खगड़िया में निगरानी की टीम ने छापा मारा है। खगङिया में निगरानी की टीम ने नगर थाना के महिला दारोगा सीमा कुमारी को बीस हजार रुपए घुस लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीमा कुमारी के साथ रिश्वत के खेल में शामिल चौकीदार बीरू कुमार को भी निगरानी ने धर दबोचा है। गिरफ्तारी के बाद सीमा कुमारी के चेहरे पर हवाईयां उड़ रही थी। वहीं चौकीदार बीरू कुमार भी भिंगी बिल्ली बन गया था।