Edited By Harman, Updated: 17 Apr, 2025 12:52 PM

बिहार के पटना से एक खौफनाक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर भाई-बहन पर अंधाधुंध फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव तथा दहशत का माहौल है।
Patna Crime News: बिहार के पटना से एक खौफनाक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर भाई-बहन पर अंधाधुंध फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव तथा दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जानीपुर थाना क्षेत्र के हुलास चक इलाके की है। घायल हुए लोगों की पहचान अनीश कुमार और उनकी बहन एबी कुमारी के रूप में हुई है जो कि नालंदा मेडिकल कॉलेज में नौकरी करती हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात दोनों भाई-बहन अपने घर में मौजूद थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाश उनके घर में घुसे और दोनों भाई -बहन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि एबी कुमारी के हाथ और सीने में गोली लगी, जबकि अनीश के पैर में गोली मारी गई है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। वहीं परिजनों द्वारा दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गहनता से मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं पुलिस ने अपराधियों की जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया।