Edited By Geeta, Updated: 11 Jan, 2025 01:16 PM
Chhapra Police News: छपरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां वाहन चेंकिग के दौरान पुलिसकर्मियों ने ही व्यापारी के आभूषण और 35 लाख रुपये लूट लिए। बिहार की सारण पुलिस (Saran Police) ने स्वर्ण व्यवसायी से 35 लाख की लूटपाट के मामले में...
Chhapra Police News: आपने ऐसे कई मामले देंखे या सुने होंगे जहां चोर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा है जहां खुद पुलिस ही लुटेरी बन जाए। जीं हां, छपरा में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां वाहन चेंकिग के दौरान पुलिसकर्मियों ने ही व्यापारी के आभूषण और 35 लाख रुपये लूट लिए। जानकारी के मुताबिक, बिहार की सारण पुलिस (Saran Police) ने स्वर्ण व्यवसायी से 35 लाख की लूटपाट के मामले में जिले के मकेर थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार के खिलाफ एक्शन लिया है। एसपी कुमार आशीष (SP Kumar Ashish) के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूरी घटना बीते शुक्रवार (10 जनवरी 2025) रात की है जहां कोलकाता का एक व्यवसायी पैसों की वसूली कर लौट रहा था। स्वर्ण व्यवसाई छपरा में सोने के गहनों की डिलीवरी कर राशि की वसूली कर सारण जिले के मकेर थाना होकर एनएच 722 के रास्ते मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था, इस दौरान थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहन चेंकिग की जा रही थी। स्वर्ण व्यवसाई की गाड़ी में चेकिंग के दौरान पुलिस को 35 लाख रुपये और आभूषण दिखाई दिए। व्यापारी का आरोप है कि थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार और ड्राइवर इस स्वर्ण व्यवसायी के वाहन को जांच के नाम पर रुकवाया और वाहन की तलाशी ली, और वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने आभूषण और 35 लाख रुपये लूट लिए।
मकेर थानाध्यक्ष गिरफ्तार
व्यापारी ने आरोप लगाया कि, विरोध करने पर उसके साथ मारपीट और उसे वहां से भगा दिया। वहीं इसके बाद कोलकाता का व्यापारी स्थानीय व्यवसायियों के पास पहुंचा। इस घटना की जानकारी पीड़ित व्यवसायी ने सारण एसपी कुमार आशीष को दी। जिसके बाद एसपी ने तुरंत ही एक्शन लिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत मकेर थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, उसका ड्राइवर भागने में कामयाब रहा। वहीं एसपी ने जांच के दौरान भेल्दी थाना और मकेर थाना की भूमिका संदिग्ध पाई है। इसको लेकर पूछताछ जारी है। वहीं, मामले में थाना प्रभारी के ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में लूट की पूरी रकम बरामद हो गई है। हालांकि, मामले को लेकर अभी तक सारण एसपी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।