Darbhanga: वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, 2 सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल

Edited By Ramanjot, Updated: 05 Jan, 2025 11:43 AM

the police team which went to arrest the warrantee was attacked

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने शनिवार को बताया कि समस्तीपुर जिले के परिवार न्यायालय की ओर से जारी वारंट का तमिला करने अभंडा पोखर मोहल्ला के जितेंद्र यादव के यहां पहुंची लहेरियासराय थाना के पुलिस अवर निरीक्षक एवं अन्य पुलिसकर्मी ने जब...

Darbhanga: बिहार के दरभंगा जिला में वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और उन्होंने बल का प्रयोग करते हुए 19 उपद्रवदियो को गिरफ्तार कर हंगामा शांत करवाया।

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने शनिवार को बताया कि समस्तीपुर जिले के परिवार न्यायालय की ओर से जारी वारंट का तमिला करने अभंडा पोखर मोहल्ला के जितेंद्र यादव के यहां पहुंची लहेरियासराय थाना के पुलिस अवर निरीक्षक एवं अन्य पुलिसकर्मी ने जब जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया, तब उसके परिवार वाले आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिसकमिर्यों पर हमला कर दिया। इस हमले में दो सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षी घायल हो गया। घायलों का इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में चल रहा है। 

कुमार ने बताया कि बाद में मुहल्लावालों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इसके बाद लहेरियासराय थाना की पुलिस पुन: उस स्थान पर पहुंची तो मुहल्ला वासियों ने पुलिसकर्मी पर रोड़ा पत्थर से हमला कर दिया। इसके बाद जाम छुड़ाने आए पुलिस और लोगों के बीच जमकर पथरबाजी हुई। जबाब में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और उन्होंने बल का प्रयोग करते हुए 19 उपद्रवदियो को गिरफ्तार कर हंगामा शांत करवाया। साथ ही पुलिस के गिरफ्त से भागे जितेंद्र यादव को भी गिरफ्तार किया। 

इस बीच वरीय पुलिस अधीक्षक, कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि चार जनवरी को सदर अनुमंडल के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अभंडा मुहल्ले में वारंटी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गई थी। भीड़ में उपस्थित लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव किया, जिसमे परीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, आर के दुबे एवं सिपाही नीतीश कुमार घायल हो गए। घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। नगर पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया। हमलावरों को चिन्हित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। विधि व्यवस्था सामान्य है। 
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!