Edited By Ramanjot, Updated: 01 Feb, 2025 03:57 PM
#TejashwiYadav #vaishali #NitishKumar #nishant #chiragpaswan #mahilasamwad
चुनावी साल में एक बार फिर तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान पहले कहते थे कि अनुसूचित जाति के अमीर...
पटनाः चुनावी साल में एक बार फिर तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान पहले कहते थे कि अनुसूचित जाति के अमीर लोगों को आरक्षण का फायदा नहीं लेना चाहिए लेकिन चिराग पासवान और उनके परिवार के लोग एससी के लिए सुरक्षित सीटों पर ही चुनाव लड़ते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान को सामान्य सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान को पटना या भागलपुर से लड़ना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेताओं ने बाबा साहेब का अपमान किया लेकिन चिराग पासवान सत्ता में बैठकर चुपचाप तमाशा देखते रहे। उन्होंने कहा कि दिवंगत रामविलास पासवान की तस्वीरों को तोड़ा गया लेकिन तब भी चिराग चुप रहे...