Budget 2025: बिहार के लिए बजट में हुई घोषणाओं पर गदगद हुए चिराग, कहा- इसमें हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया

Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Feb, 2025 06:04 PM

chirag was overjoyed with the announcements made in the budget for bihar

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शनिवार को केंद्रीय बजट को संपूर्ण बजट बताते हुए इसकी सराहना की और कहा कि इसमें हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष से एक साथ...

नई दिल्ली/ पटनाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शनिवार को केंद्रीय बजट को संपूर्ण बजट बताते हुए इसकी सराहना की और कहा कि इसमें हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष से एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव संबंधी विधेयकों का समर्थन करने को कहा ताकि केंद्रीय बजट को लेकर होने वाली इस बहस को समाप्त किया जा सके कि इसमें भविष्य में चुनाव वाले राज्यों को फायदा पहुंचाया गया है।

आम बजट में बिहार के लिए कई घोषणाएं
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से शनिवार को पेश किए गए आम बजट में मखाना बोर्ड की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता और आईआईटी पटना की क्षमता में विस्तार समेत कई अन्य घोषणाएं कर बिहार को खासा तवज्जो दी गयी है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता ने विपक्ष पर यह कटाक्ष उस समय किया जब उसके कुछ सांसदों ने केंद्रीय बजट में बिहार केंद्रित घोषणाओं को इस साल के अंत में बिहार में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से जोड़ा। पासवान ने कहा कि बजट के समय देश के किसी न किसी हिस्से में हमेशा चुनाव हो रहे होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने ‘‘एक देश, एक चुनाव'' के लिए कानून प्रस्तावित किया है और विपक्ष को भी उनका समर्थन करना चाहिए।

'यदि विपक्ष को इतनी आपत्ति है, तो...'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘यदि विपक्ष को इतनी आपत्ति है, तो उसे एक साथ चुनाव कराने की अवधारणा का समर्थन करना चाहिए और इस बहस को हमेशा के लिए समाप्त कर देना चाहिए। अगली बार जब बजट पेश किया जायेगा तो कोई न कोई चुनाव अवश्य हो रहा होगा।'' पासवान ने इसे संपूर्ण बजट बताते हुए इसकी सराहना की और कहा कि इसमें हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘एक बिहारी के तौर पर मैं इस बात से खुश हूं कि इस बजट में हवाई अड्डे के विस्तार, आईआईटी विस्तार और कोसी नदी के लिए प्रावधान किए गए हैं।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!