Edited By Ramanjot, Updated: 18 Jan, 2025 11:17 AM
राजद के राज्य कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि खुशी की बात है कि हमारे अभिभावक पिता जी के साथ रहे और सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती प्रदान करने के लिए मगनीलाल मंडल आज राजद में शामिल हुए...
पटना: बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में जुमलाबाजी और राज्य के साथ सौतेलेपन का व्यवहार करने वाली डबल इंजन सरकार चल रही है।
राजद के राज्य कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि खुशी की बात है कि हमारे अभिभावक पिता जी के साथ रहे और सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती प्रदान करने के लिए मगनीलाल मंडल आज राजद में शामिल हुए हैं। इनके पार्टी में शामिल होने का सभी लोग स्वागत करते हैं। इनके आने से हमारे पार्टी की विचारधारा को मजबूती मिलेगी और अतिपिछड़ा समाज के बातों को हम उन तक पहुंचाने में सफल रहेंगे। हम जैसे नौजवानों को इनके अनुभव का आशीर्वाद मिलेगा और ये समाजवाद की आन्दोलन के अनुभवी नेता हैं। इन्हें पार्टी में अहम जिम्मेदारी भी दी जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में चुनाव आने वाला है और अमित शाह सहित सारे केन्द्रीय मंत्री अब लगातार बिहार आएंगे और बिहार में केन्द्रीय एजेंसियां भी अपनी सक्रियता दिखाएगी। बिहार में 20 साल से एनडीए की सरकार है और 11 साल डबल इंजन सरकार का हो गया लेकिन बिहार में सरकार के स्तर से क्या कार्य हुए हैं इसका हिसाब आपलोग नहीं बता पा रहे हैं। बिहार में काम हुआ है सिर्फ जुमलाबाजी और बिहार के साथ सौतेले व्यवहार का। नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं, स्पष्ट कीजिए। आप तो पहले कहते थे कि विशेष राज्य की दर्जे के लिए हम पदयात्रा करेंगे लेकिन सबकुछ अपनी सत्ता और स्वार्थ के लिए भुला दिए।