मंत्री विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित, कहा- खान एवं भूतत्व विभाग ने नवंबर तक की 1718 करोड़ की राजस्व वसूली

Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Jan, 2025 02:46 PM

minister vijay sinha addressed the press conference

बिहार के डिप्टी सीएम सह खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खान एवं भूतत्व विभाग को अवैध खनन की सूचना देने वाले बिहारी योद्धाओं को प्रति ट्रैक्टर पांच हजार एवं प्रति ट्रक दस हजार...

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के डिप्टी सीएम सह खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खान एवं भूतत्व विभाग को अवैध खनन की सूचना देने वाले बिहारी योद्धाओं को प्रति ट्रैक्टर पांच हजार एवं प्रति ट्रक दस हजार रुपये का पुरस्कार देने का प्रावधान है। अतः जिन बिहारी योद्धाओं द्वारा अवैध खनन के खिलाफ विभागीय मुहिम में मदद की गई है, उन योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है।

सूचना निम्नलिखित चार नम्बरों पर दी जा सकती है। सूचनादाताओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी:- 1. हेल्प लाईन नम्बर 0612-2215360 2. WhatsApp नम्बर 9472238821 3. प्रधान सचिव 9473191437 4. निदेशक 9122414564। विजय सिन्हा ने कहा कि इस योजना के आलोक में विभागीय संकल्प के निर्गत होने की तिथि 06.08. 2024 से 31.12.2024 तक ऐसे आसूचनादाता, जिनकी सटीक आसूचना से छापेमारी में विभाग को सफलता प्राप्त हुई है । वे पुरस्कार हेतु इच्छुक हैं, उनकी संख्या 24 है। इन आसूचनादाताओं को पुरस्कार के रूप में कुल ₹1,25,000/- वितरित किया जा रहा है। उक्त 24 सटीक आसूचना के आधार पर की गई छापेमारी में विभिन्न जिलान्तर्गत अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त कुल 62 ट्रैक्टर एवं 02 हाईवा को जब्त करते हुए ₹1,09,61,068/- (एक करोड़ नौ लाख एकसठ हजार अड़सठ रुपये) का दंड अधिरोपित किया गया है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में दिनांक 30.12.2024 तक कुल 21327 छापेमारी, 2742 प्राथमिकी, 1080 गिरफ्तारी एवं 8696 वाहनों को जब्त किया गया है। अवैध खनन कर्ताओं से कुल ₹1,09,47,91,000/- (एक सौ नौ करोड़ सैंतालीस लाख एकानवे हजार रूपये) दंड मद में वसूली गयी है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभाग के लिए राजस्व समाहरण के लिए निर्धारित लक्ष्य 3500 करोड़ रूपये के विरूद्ध माह नवम्बर 2024 तक कुल 1718 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई है, जो इस अवधि के समाहरण लक्ष्य (1050 करोड़ रुपये) की तुलना में 63.61 प्रतिशत अधिक है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!