Edited By Ramanjot, Updated: 07 Feb, 2025 03:42 PM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शुक्रवार को प्रगति यात्रा के चौथे चरण में जमुई जिले के आदर्श महिला थाना परिसर में 89088.02776 लाख रुपये की कुल 74 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
जमुई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शुक्रवार को प्रगति यात्रा के चौथे चरण में जमुई जिले के आदर्श महिला थाना परिसर में 89088.02776 लाख रुपये की कुल 74 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 7640.52698 लाख रुपये की 58 योजनाओं का उद्घाटन और 81447.50076 लाख रुपये की 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जानते हैं कि हम लोगों ने जमुई जिले में विकास का काफी काम कराया है फिर भी जो कुछ छूट गया है या कमी रह गयी है उसे पूरा किया जायेगा।
जमुई में लोगों की माँगों को पूरा करने की घोषणाएं:
1. जल संसाधन एवं सिंचाई सुधार
अपर किउल जलाशय योजना का विस्तारीकरण:
इससे निकलने वाली नहरों का पक्कीकरण किया जाएगा, जिससे स्थानीय किसानों को सिंचाई में सुविधा होगी।
(जल संसाधन विभाग)
2. पर्यटन एवं रोजगार में वृद्धि
गरही डैम का Eco-Tourism विकास:
गरही डैम को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत Eco-Tourism के दृष्टिकोण से विकसित किया जाएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय रोजगार में वृद्धि होगी।
(पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग)
3. आवागमन में सुधार
गरही से लछुआर जाने वाली सड़क पर पुल निर्माण:
किउल नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा, जिससे लछुआर जाने वाले पर्यटकों और यात्रियों को सुविधा होगी।
(ग्रामीण कार्य विभाग)
4. खेल एवं युवा प्रोत्साहन
गिद्धौर स्टेडियम का पुनर्निर्माण:
गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में स्थित पुराना स्टेडियम सुविधाविहीन होने के कारण, इसके पुनर्निर्माण से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
(खेल विभाग)
5. पर्यटन स्थल का विकास एवं सौन्दर्यीकरण
पतनेश्वर धाम का विकास:
जमुई प्रखंड मुख्यालय से सटे पतनेश्वर धाम को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित एवं सौन्दर्यीकृत किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
(पर्यटन विभाग)
6. सड़क एवं पुल निर्माण से बेहतर आवागमन
हरनारायणपुर चौरा से सिकेरिया तक सड़क एवं पुल:
इससे स्थानीय लोगों के आवागमन में काफी सहूलियत होगी।
(ग्रामीण कार्य विभाग)
7. दुर्गा मंदिर से पमैया तक पुल निर्माण
बरहट प्रखंड (डाढ़ा पंचायत) में:
नकटी नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा, जिससे आवागमन में सुगमता आएगी।
(ग्रामीण कार्य विभाग)
8. बरनार जलाशय योजना की समीक्षा
नई योजना के क्रियान्वयन:
लगभग 50 साल से लम्बित बरनार जलाशय योजना की पुनः समीक्षा कर इसे नये सिरे से लागू किया जाएगा, जिससे किसानों को अतिरिक्त सिंचाई सुविधा मिलेगी।
(जल संसाधन विभाग)
9. शिक्षा में स्वावलंबन
चकाई में महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) की स्थापना:
इससे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
(शिक्षा विभाग)
10. प्रशासनिक एवं आवासीय सुविधाओं का नवीनीकरण
नए कार्यालय भवन एवं आवासीय परिसर का निर्माण:
जमुई जिले के चकाई, जमुई सदर एवं सोनो में तथा इस्लामनगर, अलीगंज, बरहट एवं गिद्धौर में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय एवं आवासीय परिसर का निर्माण कराया जाएगा।
(भवन निर्माण विभाग)
11. खेल सुविधाओं का विकास
स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निर्माण:
जमुई शहर के पास एक स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें सूटिंग रेंज भी शामिल होगी, जिससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा।
(खेल विभाग)