CM नीतीश ने बख्तियारपुर में रेलवे ओवरब्रिज का किया निरीक्षण, तेजी से काम पूरा करने का दिया निर्देश

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Aug, 2025 07:20 PM

cm nitish kumar inspection patna

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना जिलान्तर्गत बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आर०ओ०बी०) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि निर्माणाधीन 2 लेन आर०ओ०बी० का निर्माण कार्य डेढ़...

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना जिलान्तर्गत बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आर०ओ०बी०) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि निर्माणाधीन 2 लेन आर०ओ०बी० का निर्माण कार्य डेढ़ महीने में पूर्ण हो जायेगा। मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में बनाये जाने वाले प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि एन०एच०- 30 एवं एस०एच०- 106 को जोड़ने वाले इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें। इसका निर्माण कार्य पूर्ण होने से बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों एवं प्राध्यापकों के साथ-साथ आमलोगों को भी आवागमन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने से बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का 4 लेन सड़क से सीधा संपर्क स्थापित होगा और बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज तक आना-जाना आसान हो जाएगा।

PunjabKesari

ज्ञातव्य है कि सात निश्चय कार्यक्रम अन्तर्गत पटना जिला में स्थापित एवं संचालित बख्तियारपुर अभियंत्रण महाविद्यालय, बख्तियारपुर के 5 एकड़ भूमि पर अतिरिक्त प्रशासनिक सह अकादमिक ब्लॉक, बालिका छात्रावास, ऑडिटोरियम का निर्माण, परिसर विकास, फुटबॉल मैदान का विकास, फर्निचर तथा चाहरदीवारी का निर्माण किया जा रहा है। अतिरिक्त प्रशासनिक सह अकादमिक भवन के निर्माण से छात्रों के लिये न सिर्फ आवश्यकतानुसार वर्ग कक्ष एवं अन्य अध्यापन कक्ष की सुविधा मिलेगी बल्कि यह भवन कॉलेज के लिये अतिरिक्त प्रशासनिक इकाई के रूप में भी काम करेगा। आवश्यकता के अनुरूप अतिरिक्त बालिका छात्रावास के निर्माण से छात्राओं के लिये भी आवासन एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह भवन उपयुक्त होगा। इसके अतिरिक्त ऑडिटोरियम एवं कैम्पस प्ले ग्राउंड के निर्माण से छात्रों के खेल-कूद एवं सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास में यह लाभदायक सिद्ध होगा।

PunjabKesari

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के परिसर में प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन ऑडिटोरियम एवं इनडोर गेम्स, कॉम्पलेक्स के निर्माण कार्य का जायजा लिया और तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

PunjabKesari

ज्ञातव्य है कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना की स्थापना 18 मार्च 2018 को हुयी थी। पटना एवं नालंदा जिला के सभी कॉलेज (पटना विश्वविद्यालय से जुड़े सभी कॉलेजों को छोड़कर) पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का 25 घटक महाविद्यालयों, 2 सरकारी महाविद्यालयों, 3 अल्पसंख्यक महाविद्यालयों तथा कई संबद्ध महाविद्यालयों पर नियंत्रण है। 10 जनवरी 2025 को 219.2 करोड़ रूपये की लागत सेपाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन ऑडिटोरियम एवं इनडोर गेम्स, कॉम्पलेक्स के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

PunjabKesari

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रमण्डल के आयुक्त डॉ० चंद्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम० सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!