CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा स्थगित, अब 28 जनवरी को पूर्णिया आएंगे मुख्यमंत्री; जानिए बड़ी वजह

Edited By Mamta Yadav, Updated: 26 Jan, 2025 08:13 PM

cm nitish kumar s pragati yatra postponed

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा स्थगित कर दी गई है। वे 27 जनवरी को पूर्णिया आने वाले थे। अब सीएम नीतीश का दौरा 27 जनवरी की जगह 28 जनवरी को होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी...

Patna News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा स्थगित कर दी गई है। वे 27 जनवरी को पूर्णिया आने वाले थे। अब सीएम नीतीश का दौरा 27 जनवरी की जगह 28 जनवरी को होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
PunjabKesari
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसके कारण उनके 26 जनवरी के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। उन्हें सर्दी-जुकाम और हल्का बुखार होने की जानकारी सामने आ रही है। सामान्य तबीयत खराब होने की जानकारी सामने आ रही है, बड़ी कोई सूचना नहीं है। दोपहर में उनके रविवार वाले सारे कार्यक्रमों के अचानक रद्द होने की सूचना आयी थी, लेकिन शाम होते-होते अब खबर अपडेट हो गई है। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है।
PunjabKesari
गौरतलब हो कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजभवन में आयोजित समारोह में भाग लेना था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वे इसमें शामिल नहीं हो सके। इसके अलावा, हर वर्ष वे दलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेते थे, लेकिन इस वर्ष भी वे इसमें शामिल होने नहीं गए। फिलहाल सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास में आराम कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है। डॉक्टरों की सलाह पर ही सीएम नीतीश कुमार के सारे कार्यक्रम स्थगित किए गए। दोपहर की इस सूचना के बाद शाम में औपचारिक तौर पर प्रगति यात्रा में बदलाव की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री को सोमवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में पूर्णिय में रहना था। लेकिन, अब संशोधित कार्यक्रम के तहत वह मंगलवार को पूर्णिया, बुधवार को कटिहार और गुरुवार को मधेपुरा में रहेंगे। हर शाम वह वापस पटना आ जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!