Edited By Mamta Yadav, Updated: 26 Jan, 2025 08:13 PM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा स्थगित कर दी गई है। वे 27 जनवरी को पूर्णिया आने वाले थे। अब सीएम नीतीश का दौरा 27 जनवरी की जगह 28 जनवरी को होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी...
Patna News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा स्थगित कर दी गई है। वे 27 जनवरी को पूर्णिया आने वाले थे। अब सीएम नीतीश का दौरा 27 जनवरी की जगह 28 जनवरी को होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसके कारण उनके 26 जनवरी के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। उन्हें सर्दी-जुकाम और हल्का बुखार होने की जानकारी सामने आ रही है। सामान्य तबीयत खराब होने की जानकारी सामने आ रही है, बड़ी कोई सूचना नहीं है। दोपहर में उनके रविवार वाले सारे कार्यक्रमों के अचानक रद्द होने की सूचना आयी थी, लेकिन शाम होते-होते अब खबर अपडेट हो गई है। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है।
गौरतलब हो कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजभवन में आयोजित समारोह में भाग लेना था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वे इसमें शामिल नहीं हो सके। इसके अलावा, हर वर्ष वे दलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेते थे, लेकिन इस वर्ष भी वे इसमें शामिल होने नहीं गए। फिलहाल सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास में आराम कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है। डॉक्टरों की सलाह पर ही सीएम नीतीश कुमार के सारे कार्यक्रम स्थगित किए गए। दोपहर की इस सूचना के बाद शाम में औपचारिक तौर पर प्रगति यात्रा में बदलाव की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री को सोमवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में पूर्णिय में रहना था। लेकिन, अब संशोधित कार्यक्रम के तहत वह मंगलवार को पूर्णिया, बुधवार को कटिहार और गुरुवार को मधेपुरा में रहेंगे। हर शाम वह वापस पटना आ जाएंगे।