Edited By Ramanjot, Updated: 16 Jan, 2025 04:14 PM
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि "खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल" का निर्माण कराया जाएगा। इससे यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के लिए एक टीम को कल ही भेजा जा रहा है ताकि...
Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज खगड़िया जिले में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। सीएम ने कहा कि खगड़िया जिले में सब तरह के काम करा दिए हैं कुछ नए काम और कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि अलौली प्रखंड में गढ़घाट रामपुर अलौली में बागमती नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। वहीं नगर परिषद, खगडिया अर्न्तगत नगर सुरक्षा बांध पर सड़क एवं एंटी फ्लड सूलिस गेट का निर्माया किया जाएगा। इससे बाढ़ के दौरान शहर का बचाव होगा एवं लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। नीतीश कुमार ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि "खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल" का निर्माण कराया जाएगा। इससे यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के लिए एक टीम को कल ही भेजा जा रहा है ताकि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना शीघ्र हो सके।
अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं-
- खगड़िया जिला अन्तर्गत एनएच-31 से खगड़िया बाईपास तक बुढ़ी गंडक नदी पर पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण किया जाएगा। इससे यातायात परिचालन में सुविधा होगी।
- महेशखूंट-गोगरी-परबत्ता-सुल्तानगंज घाट पथ में भगवान हाई स्कूल, गोगरी जमालपुर से जीएन बांध होते हुए फतेहपुर तक बाईपास का निर्माण किया जाएगा।
- बेलदौर प्रखंड के इंगलिश गांधी हाई स्कूल के मैदान में स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
- खगड़िया के राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड के निकट रेलवे क्रासिंग तक पथ का निर्माण किया जाएगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सब कामों को करा दिया जाएगा और इसके अतिरिक्त खगड़िया जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जाएगा। बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा। इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूं।