Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Jan, 2025 06:08 PM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सोमवार को समस्तीपुर पहुंचेंगे, जिसकी सभी प्रशानिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री जिले के वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर...
समस्तीपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सोमवार को समस्तीपुर पहुंचेंगे, जिसकी सभी प्रशानिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री जिले के वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर पंचायत समेत विभिन्न स्थानों पर करीब पांच सौ करोड़ रूपये की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्वघाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शेखोपुर गांव मे हेल्थकेयर सेंटर के साथ-साथ समस्तीपुर शहर के भोला टांकिज चौक पर 53 ए और मुक्तापुर स्थित गुमती पर बहुप्रतीक्षित आरओबी का भी शिलान्यास करेंगे।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री जिले के उजियारपुर प्रखंड के रायपुर मे इमरजेंसी रिस्पॉन्स फैसिलिटी कम ट्रेनिंग सेन्टर का भी लोकार्पण करेंगे।