Edited By Harman, Updated: 04 Jan, 2025 11:11 AM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की आज यानी 4 जनवरी से दूसरे चरण की'प्रगति यात्रा' शुरू करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दूसरे चरण की छह जिलों में होगी। प्रगति यात्रा की शुरूआत से गोपालगंज से होगी।
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज यानी 4 जनवरी से दूसरे चरण की 'प्रगति यात्रा' शुरू करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दूसरे चरण की 'प्रगति यात्रा' छह जिलों में होगी।
बता दें कि 04 जनवरी से 13 जनवरी तक मुख्यमंत्री दूसरे चरण की प्रगति यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे। दूसरे चरण के प्रगति यात्रा की शुरूआत 04 जनवरी से गोपालगंज से होगी। 07 जनवरी को सीवान, आठ जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा 12 जनवरी को मधुबनी और 13 जनवरी को समस्तीपुर में नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा समाप्त होगी।
गौरतलब है कि इस दौरान सीएम सबसे पहले गोपालगंज में आईटीआई सिधवलिया का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र की पोषण वाटिका, पशुपालकों का शेड समेत 72 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से मीरगंज जाएंगे, जहां मीरगंज सबेया बायपास का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद जिला समाहरणालय सभागार में आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद पटना लौट जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार की पहले चरण की प्रगति यात्रा की 23 दिसंबर 2024 से शुरू की गई थी। उस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों की ‘प्रगति' यात्रा रद्द कर दी गई थी। जिसके चलते नीतीश कुमार 5 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 6 जनवरी को वैशाली की यात्रा पर रहेंगे।