Edited By Ramanjot, Updated: 01 Dec, 2025 05:47 AM

बिहार के बक्सर जिले में रविवार को पुलिस ने एक जोरदार छापेमारी कर साइबर अपराध के बड़े नेटवर्क को नेस्तनाबूद कर दिया।
Buxar Cyber Fraud News: बिहार के बक्सर जिले में रविवार को पुलिस ने एक जोरदार छापेमारी कर साइबर अपराध के बड़े नेटवर्क को नेस्तनाबूद कर दिया। नगर थाना क्षेत्र के पीपी रोड स्थित एक किराए के मकान से 18 शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग देश के अलग-अलग राज्यों से आए थे और एक ही छत के नीचे बैठकर रोजाना लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी कर रहे थे।
गुप्त सूचना पर पुलिस का धावा, उड़ गए ठगों के होश
बक्सर एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर नगर थाना पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि आईसीआईसीआई बैंक के पीछे एक मकान में युवकों का बड़ा ग्रुप फर्जी कॉलिंग, ऑनलाइन सट्टेबाजी और फ्रॉड कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत रेड की और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। वहां का नजारा देख पुलिस वाले भी हैरान रह गए – पूरा घर साइबर क्राइम का अड्डा बना हुआ था।
मौके से मिला खतरनाक सामान का जखीरा
पुलिस ने वहां से 64 मोबाइल फोन,5 लैपटॉप,82 एटीएम कार्ड,9 बैंक पासबुक ,25 सिम कार्ड,फर्जी दस्तावेज और कई अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद कीं। पूछताछ में पता चला कि ये लोग फेक अकाउंट खोलकर लोगों को लिंक भेजते थे, ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के नाम पर ठगते थे और फर्जी कॉल करके बैंक डिटेल्स चुराते थे।
गिरोह के सरगना कैमूर के दो भाई, तार कई राज्यों से जुड़े
जांच में सामने आया है कि इस पूरे गैंग को कैमूर जिले के अजित कुमार जायसवाल और अमन जायसवाल चला रहे थे। ये दोनों अलग-अलग राज्यों से युवकों को नौकरी का लालच देकर बुलाते थे और फिर उन्हें साइबर क्राइम की ट्रेनिंग देकर ठगी करवाते थे। पुलिस का दावा है कि ये गिरोह पिछले कई महीनों से सक्रिय था और इसके तार बिहार के कई जिलों के अलावा झारखंड व अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं। अभी कई और लोगों की तलाश जारी है।