Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Aug, 2025 06:25 PM

Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिला के नगर थाना क्षेत्र में स्थित हवाई अड्डा के रनवे पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में घायल एक युवक की मौत आज इलाज के दौरान हो गयी है, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि हुस्सेछपरा मोहल्ला...
Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिला के नगर थाना क्षेत्र में स्थित हवाई अड्डा के रनवे पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में घायल एक युवक की मौत आज इलाज के दौरान हो गयी है, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि हुस्सेछपरा मोहल्ला निवासी कुलदेव महतो के पुत्र मुन्ना कुमार (25) की मोटरसाइकिल उसी मोहल्ला में रहने वाले संजीव श्रीवास्तव के पुत्र अमन कुमार की मोटरसाइकिल से हवाई अड्डा के रनवे पर टकरा गई। इस घटना में दोनों ही युवक घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया था।
सूत्रों ने बताया कि पटना में इलाज के दौरान मुन्ना कुमार की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।