Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Jul, 2025 11:23 AM

Motihari News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार को तालाब में स्नान करने के दौरान दो दोस्तों की डूबकर मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सूत्रों ने...
Motihari News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार को तालाब में स्नान करने के दौरान दो दोस्तों की डूबकर मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दो दोस्त मछहा गांव के वार्ड नंबर 10 स्थित तालाब में स्नान करने गये हुये थे। स्नान करने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए। एक दोस्त डूबने लगा तो दूसरे ने उसे बचाने का प्रयास किया। इस क्रम में दोनों की डूबकर मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की मदद से दोनों का शवों को तालाब से बाहर निकाला।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान मछहा गांव निवासी अवधेश राम के पुत्र श्याम कुमार (16) और रामाधार राम के पुत्र रोहित कुमार (22) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।