Edited By Ramanjot, Updated: 27 Jul, 2025 04:39 PM

जानकारी के अनुसार, जिले के तरैया थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान डेवढी गांव निवासी इब्राम (17) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि डेवढी बाजार पर सड़क के किनारे खड़ा होकर बस से आने वाले रिश्तेदार का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक...
Road Accident: बिहार में सारण जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, जिले के तरैया थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान डेवढी गांव निवासी इब्राम (17) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि डेवढी बाजार पर सड़क के किनारे खड़ा होकर बस से आने वाले रिश्तेदार का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में उक्त युवक की मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक फरार
घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।