Edited By Harman, Updated: 27 Mar, 2025 01:17 PM

बिहार के बेतिया से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉकटरों की गंभीर लापरवाही का हैरानीजनक मामला सामने आया है। दरअसल यहां चिकित्सकों ने एक जिंदा बच्चे को मृत बताकर डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया।
Bihar News: बिहार के बेतिया से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉकटरों की गंभीर लापरवाही का हैरानीजनक मामला सामने आया है। दरअसल यहां चिकित्सकों ने एक जिंदा बच्चे को मृत बताकर डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला लौरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, 24 मार्च को बहादुर बैठा की पत्नी ज्योति कुमारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। वहीं डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों ने परिजनों को बताया कि ज्योति कुमारी को बच्चा मृत पैदा हुआ। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा परिजनों को बच्चे का डेथ सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया।
वहीं, परिजन जब बच्चे को लेकर अस्पताल से वापस आ रहे थे तो उन्होंने उसके शरीर में कुछ हरकतें होती हुई महसूस की। जिसके बाद परिजन बच्चे का चैक-अप कराने के लिए एक निजी अस्पताल पहुुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि बच्चा जिंदा है। वहीं इस गंभीर मामले पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जायेगी। दोषी पाये जाने पर वरीय अधिकारी को सूचना दी जायेगी। वहीं परिजनों ने भी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।