Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Mar, 2025 11:47 AM

Rohtas Crime News: बिहार में रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को एक महिला और उसकी पुत्री का शव बरामद (Bodies of a Mother and Daughter Recovered) किया है।पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि तिअरा कला गांव के चरनी पहाड़ी के नीचे...
Rohtas Crime News: बिहार में रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को एक महिला और उसकी पुत्री का शव बरामद (Bodies of a Mother and Daughter Recovered) किया है।
पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि तिअरा कला गांव के चरनी पहाड़ी के नीचे पांवर सब स्टेशन के समीप से एक महिला और उसकी पुत्री का शव बरामद किया गया है। मृतकों की पहचान तिअरा कला गांव निवासी रामनाथ राम की पत्नी पार्वती देवी (45) एवं उसकी पुत्री प्रतिमा कुमारी (20) के रूप में की गई है। मृतकों के शरीर पर (Double Murder) गोली के निशान मिले है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में रामनाथ राम को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।