जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- इंडी गठबंधन के लोग समझ गए हैं कि हमारा ​सूपड़ा हो गया है साफ

Edited By Swati Sharma, Updated: 10 May, 2024 12:40 PM

jitan ram manjhi targeted the opposition

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर दिए गए बयान पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(HAM) नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और...

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर दिए गए बयान पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(HAM) नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और इंडी गठबंधन के लोग समझ गए हैं कि हम लोगों का सूपड़ा​ साफ हो गया है, इसलिए ऐसा कह रहे हैं। दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री कुछ दिनों में नाटक करेंगे।

'NDA की जीत में बहुत बड़ा फैक्टर हैं चिराग'
तेजस्वी यादव के लड़ाई लगवाने वाले बयान पर मांझी ने कहा कोई लड़ाई नहीं करवाई गई है, चिराग पासवान ने खुद को PM का हनुमान कहा है। वे(चिराग पासवान) NDA की जीत में बहुत बड़ा फैक्टर हैं। बहुत ठीक से प्रचार कर रहे हैं। पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री रोड शो करें या एयर शो...हम जोब शो करेंगे। इस पर मांझी ने कहा कौन सा जॉब शो किए? उनको 5  विभाग मिला था। उन्होंने कितने लोगों का अपॉइंटमेंट किया था। 15 साल उनके माता पिता रहे कितने लोगों का अपॉइंटमेंट किया था। नीतीश कुमार जी ने जो नौकरियां दी। उसी को तेजस्वी यादव बार-बार कह रहे हैं कि हमने दी।

मांझी ने कहा कि क्या संविधान में डिप्टी चीफ मिनिस्टर का कोई अस्तित्व है... जब तक चीफ मिनिस्टर नहीं चाहेगा तो डिप्टी चीफ मिनिस्टर कौन होता है। वे लोगों को भरमा रहे हैं। वह समझते हैं कि बिहार के मतदाता बुधु है, लेकिन बिहार के मतदाता संविधान का ज्ञाता है, वो अपने में सुधार कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!