गया में जीतन राम मांझी और कुमार सर्वजीत में होगा मुकाबला, आखिर गया की जनता किस नेता को देगी अपना आशीर्वाद

Edited By Nitika, Updated: 08 Apr, 2024 12:38 PM

manjhi and kumar sarvjeet will compete in gaya

गया लोकसभा क्षेत्र बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों में से एक है। गया लोकसभा क्षेत्र का इलाका नक्सल प्रभावित है और गया लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है। आपको बता दें कि गया लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा की सीटें आती है।

गयाः गया लोकसभा क्षेत्र बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों में से एक है। गया लोकसभा क्षेत्र का इलाका नक्सल प्रभावित है और गया लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है। आपको बता दें कि गया लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा की सीटें आती है। गया लोकसभा सीट में शेरघाटी, बाराचट्टी, बोधगया, गया टाउन, बेलागंज और वजीरगंज विधानसभा शामिल हैं, जिनमें बाराचट्टी और बोधगया दोनों आरक्षित सीटें हैं।

PunjabKesari

अगर इस सीट के इतिहास के बारे में बात करें तो कांग्रेस ने आजादी के बाद 5 बार इस सीट पर अपना परचम लहराया। कांग्रेस के दबदबे के बाद इस सीट पर फिर 1989 से जनता दल ने लगातार तीन चुनाव जीतकर अपनी धाक जमाई। वहीं 2009 और 2014 में गया लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की। वहीं 2109 में गया सीट पर जेडीयू कैंडिडेट विजय कुमार ने जीत हासिल की।

PunjabKesari
एक नजर 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
PunjabKesari

2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट विजय कुमार ने जीत हासिल की थी। विजय कुमार ने 4 लाख 67 हजार 7 वोट हासिल किया था। वहीं हम कैंडिडेट जीतनराम मांझी ने 3 लाख 14 हजार 581 वोट लाकर दूसरा स्थान हासिल किया तो 30 हजार 30 वोट के साथ नोटा तीसरे नंबर पर रहा।

एक नजर 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
PunjabKesari
पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर एक नजर डालें तो साल 2014 में इस सीट पर बीजेपी के हरी मांझी ने आरजेडी के रामजी मांझी को करीब एक लाख वोट से हराकर जीत हासिल की थी। आपको बता दें कि हरी मांझी ने 3 लाख 26 हजार 230 वोटों के साथ अपना परचम लहराया था। वहीं आरजेडी के रामजी मांझी 2 लाख 10 हजार 726 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे जबकि जेडीयू के उम्मीदवार जीतनराम मांझी को एक लाख 31 हजार 828 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था।

एक नजर 2009 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
PunjabKesari
साल 2009 में की बात करें तो बीजेपी के हरी मांझी ने 2 लाख 46 हजार 255 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी तो वहीं आरजेडी के रामजी मांझी 1 लाख 83 हजार 802 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि कांग्रेस के संजीव प्रसाद टोनी 64 हजार 902 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

एक नजर 2004 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
PunjabKesari
साल 2004 में हुए लोकसभा चुनाव पर नजर डालें तो आरजेडी के राजेश कुमार मांझी ने 4 लाख 64 हजार 829 वोटों के साथ जीत का परचम लहराया था। वहीं बीजेपी के बलवीर चंद 3 लाख 61 हजार 895 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि बसपा के शाक्ति राज को सिर्फ 18 हजार 184 वोट मिले थे और वो तीसरे स्थान पर रहे थे।

गया लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। इस बार एनडीए की तरफ से हम के नेता जीतनराम मांझी चुनाव लड़ रहे हैं तो आरजेडी ने कुमार सर्वजीत को गया से टिकट दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार गया कि जनता आखिर किसे अपना आशीर्वाद देगी।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!