Edited By Harman, Updated: 14 Feb, 2025 12:59 PM
![mnrega job cards in the name of rjd mla s wife and several relatives](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_44_097387223mnregascaminpurnia-ll.jpg)
बिहार के पूर्णिया से बायसी के राजद विधायक मु रुकमुद्दीन की पत्नी और उनके रिश्तेदारों के नाम पर मनरेगा के जॉब कार्ड जारी होने का मामला सामने आया है। इन जॉब कार्डों के आधार पर कई योजनाओं में काम दिखा कर सरकारी राशि का उठाव किया गया है। वहीं बायसी के...
Bihar News: बिहार के पूर्णिया से बायसी के राजद विधायक मु रुकमुद्दीन की पत्नी और उनके रिश्तेदारों के नाम पर मनरेगा के जॉब कार्ड जारी होने का मामला सामने आया है। इन जॉब कार्डों के आधार पर कई योजनाओं में काम दिखा कर सरकारी राशि का उठाव किया गया है। वहीं बायसी के राजद विधायक मु रुकमुद्दीन ने मामले की गंभीर रूप से जांच करने की मांग की है। इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ। अधिकारी गंभीरता से मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि इस मामले में विधायक की पत्नी, नरगिस जहां, विधायक के भाई मु जकीउद्दीन, जो कि वर्तमान में बायसी के उच्च विद्यालय में सरकारी शिक्षक हैं तथा उनकी बहन कैशर जहां, जो बायसी की पूर्व प्रखंड प्रमुख रह चुकी हैं, के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा राजद विधायक के अन्य कई रिश्तेदारों के नाम पर मनरेगा के जॉब कार्ड जारी होने की जानकारी सामने आई है। इन जॉब कार्डों पर मिट्टी भराई से लेकर पौधारोपण तक कई कार्य दिखाए गए हैं। जिसके चलते मजदूरी का भी भुगतान हुआ है।
वहीं, मीणापुर पंचायत के रोजगार सेवक प्रकाश कुमार बादल ने कहा कि यह मामला हाल ही में सामने आया है और सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं अधिकारियों द्वारा मामले की गंभीर रूप से जांच पड़ताल की जा रही है।