Edited By Ramanjot, Updated: 04 Jan, 2025 12:18 PM
प्रभात ने बताया कि पूर्वी चंपारण पुलिस ने हत्या के मामलों में 20, हत्या के प्रयास के मामलों में 54, दहेज हत्या में चार, बलात्कार में तीन, पॉक्सो कांड में सात, डकैती एवं लूट में पांच, पुलिस पर हमला के 16 आरोपियों सहित 3071 लोगों को गिरफ्तार किया,...
मोतिहारी: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस के लिए वर्ष 2024 का अंतिम महीना दिसंबर उपलब्धियों भरा रहा। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर माह में 7.21 किलों चरस, 11.2 किलो स्मैक, 278 ग्राम ब्राउन सुगर एवं पांच क्विन्टल गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। इसी माह में 20 हजार लीटर से अधिक देसी एवं तीन हजार लीटर से अधिक विदेशी अवैध शराब बरामद किया गया। इस दौरान तीन हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 20 मादक पदार्थों के एवं 415 शराब के अवैध कारोबारी हैं।
प्रभात ने बताया कि पूर्वी चंपारण पुलिस ने हत्या के मामलों में 20, हत्या के प्रयास के मामलों में 54, दहेज हत्या में चार, बलात्कार में तीन, पॉक्सो कांड में सात, डकैती एवं लूट में पांच, पुलिस पर हमला के 16 आरोपियों सहित 3071 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 2436 लोगों को जेल भेज दिया गया। दिसंबर महीना में 420 कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई। इस दौरान प्रतिबंध के बावजूद मदिरा की माया में झूमते हुए 871 लोगों को पुलिस ने हथकड़ियां पहनाई। दिसंबर में पुलिस को 2872 शिकायतें प्राप्त हुईं और 1366 वादियों को प्राथमिकी की नि:शुल्क प्रतियां उपलब्ध कराई गई। पुलिस की सक्रियता से सात गुमशुदा लोग अपने घर पहुंचे और प्रेम प्रसंग में घर छोड़ गए 26 युवक एवं युवतियों की बरामदगी हुई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिसंबर माह में 16 अवैध आग्नेयास्त्रों की बरामदगी के साथ 1335 लीटर कच्चा स्प्रीट बरामद किया गया। इस दौरान 70 हजार नगद, 151 मोटरसाइकिल, दो बस, सात कार, दो बोलेरो, तीन पिकअप वैन, दो स्कार्पियो ,भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण एवं रसायन पुलिस ने बरामद किए। नशा के कारोबार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम जारी रहेगी। कानून तोड़ने वालों को किसी प्रकार की राहत नहीं मिलने वाली है।