Edited By Ramanjot, Updated: 10 Jun, 2025 06:51 PM

मुकेश सहनी ने समाहरणालय घेराव के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समस्तीपुर समेत पूरे बिहार में विधि-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि हत्या, लूट एवं दुष्कर्म जैसे आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। पुलिस प्रशासन पीड़ित को न्याय देने...
Mukesh Sahani: बिहार में समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में मंगलवार को विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के नेतृत्व में जिला समाहरणालय का घेराव और आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।
"बिहार में विधि-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई"
मुकेश सहनी ने समाहरणालय घेराव के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समस्तीपुर समेत पूरे बिहार में विधि-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि हत्या, लूट एवं दुष्कर्म जैसे आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। पुलिस प्रशासन पीड़ित को न्याय देने के बदले अपराधियों को ही संरक्षण दे रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि समस्तीपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना हुई लेकिन हफ्तों बाद आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। जिला पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बदले अपराधियों को ही संरक्षण देने मे लगे है।
इधर, कार्यकर्ताओं ने मुख्य पथ को भी जाम कर दिया जिसके कारण समस्तीपुर-दरभंगा एवं समस्तीपुर -पटना मुख्य मार्ग पर करीब तीन घंटों तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। बाद में जिलाधिकारी के पहल पर जाम एवं प्रदर्शन को समाप्त किया गया।