Edited By Ramanjot, Updated: 03 Aug, 2025 11:04 PM

बिहार के बेगूसराय जिले में फिरौती के लिए अपहरण किए गए एक व्यक्ति को सिर्फ 6 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया गया है।
बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय जिले में फिरौती के लिए अपहरण किए गए एक व्यक्ति को सिर्फ 6 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। अपहरण की यह वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा से सामने आई थी, जहां से विजय महतो नामक व्यक्ति को अगवा किया गया था।
घटना का विवरण
दिनांक 2 अगस्त को रेखा देवी, पति विजय महतो, निवासी नागदह, थाना सिंघौल, ने मुफस्सिल थाना में सूचना दी कि उनके पति विजय महतो, जो रजौड़ा में चाय की दुकान चलाते हैं, को मोटरसाइकिल सवार 4 अपराधियों ने अगवा कर लिया है और परिवार से फिरौती की मांग की जा रही है।
इस सूचना पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 268/25, दिनांक 02.08.25 को धारा 140(2)/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस की तेज़ कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1), आनंद पांडेय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार और सशस्त्र बल की टीम गठित की गई। तकनीकी अनुसंधान और आसूचना संकलन के जरिए केवल 6 घंटे में बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रशीदपुर गांव के एक मकई के खेत से अपहृत विजय महतो को सकुशल बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी
पुलिस ने मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान इस प्रकार है:
मदन महतो (उम्र 46 वर्ष), पिता- योगेन्द्र महतो, सा०-रशीदपुर, थाना-बछवाड़ा, जिला-बेगूसराय।
दीपक कुमार (उम्र 26 वर्ष), पिता- स्व. यशवंत चौधरी, सा०-रशीदपुर, थाना-बछवाड़ा, जिला-बेगूसराय।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों ने पैसे के लेन-देन के विवाद के चलते विजय महतो का अपहरण कर फिरौती की मांग करने की बात स्वीकार की। दोनों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
आगे की कार्रवाई
घटना में शेष संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और पुलिस द्वारा विधि सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।