Edited By Ramanjot, Updated: 06 Aug, 2024 12:25 PM
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के युवा जो 18 से 35 वर्ष के बीच के हैं वह विकास मित्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। विकास मित्र बनने के लिए मैट्रिक पास होना चाहिए। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने विकास मित्र का वेतनमान 15,481...
पटना (विकास कुमार): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महादलित समाज के उत्थान के लिए ‘विकास मित्रों’ की नियुक्ति की है। महादलित समाज के स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए विकास मित्र काम करते हैं।विकास मित्र बिहार महादलित विकास मिशन में संविदा पर नियुक्त कर्मचारी हैं। विकास मित्र महादलित परिवारों के उत्थान के लिए काम करते हैं। विकास मित्रों की सेवाएं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी पहुंचाने, कार्यान्वयन और अनुश्रवण आदि के लिए ली जाती है।
विकास मित्र बनने के लिए कौन-कौन कर सकता है आवेदन?
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के युवा जो 18 से 35 वर्ष के बीच के हैं वह विकास मित्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। विकास मित्र बनने के लिए मैट्रिक पास होना चाहिए। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने विकास मित्र का वेतनमान 15,481 निर्धारित किया है। साथ ही उन्हें स्टेशनरी भत्ता 900 रुपए, परिवहन भत्ता 900 रुपए और संचार (मोबाइल) भत्ता 250 रुपए भी दिए जाते हैं।
‘विकास मित्रों का महादलितों के उत्थान में है अहम भूमिका’
विकास मित्रों का सहयोग अन्य विभाग के वैसी योजनाओं के कार्यान्वयन, अनुश्रवण आदि के लिए लिया जा सकता है, जो योजनाएं अनुसूचित जाति समुदाय के लाभ के लिए लागू किया जा रहा है। विकास मित्र महादलित समुदाय के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी और विकास की योजनाओं की जानकारी महादलित लाभुकों को देते हैं। विकास मित्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के समुदायों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवेदन प्रपत्र मुहैया कराते हैं। साथ ही विकास मित्र आवेदन प्रपत्र को जमा करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों/कार्यालयों का पता भी बताते हैं।विकास मित्र महादलित समुदाय के योग्य लाभुकों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेंगे।
‘स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में विकास मित्र करते हैं जागरूक’
विकास मित्र, महादलित समुदाय में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाने में सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य के बारे में विकास मित्र की निम्नलिखित भूमिका होती है-
*विकास मित्र घरेलू शौचालय का निर्माण और उपयोग के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
*विकास मित्र शुद्ध एवं सुरक्षित पानी का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना।
*नशाखोरी उन्मूलन- शराब,गांजा,चरस आदि का सेवन न करने के लिए प्रेरित करना भी विकास मित्र का काम है।
*विकास मित्र परिवार,घर एवं टोला/गांव/पंचायत की साफ-सफाई स्वच्छता के बारे में लोगों को प्रेरित करते हैं।
*ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस मनाने हेतु महादलित परिवारों को विकास मित्र प्रेरित करते हैं।
*विकास मित्र परिवार कल्याण-जैसे बंध्याकरण,नसबंदी,बच्चों के जन्म में अंतर रखने के लिए महादलित परिवारों को प्रेरित करते हैं।
*विकास मित्र शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करना- सांस्थानिक प्रसव,स्तनपान,प्रसव के पूर्व एवं प्रसव के बाद देखभाल करना, नियमित टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हैं।
*कुपोषित बच्चों,किशोरी लड़कियों,महिलाओं में खून की कमी से रोकथाम के लिए विकास मित्र प्रेरित करते हैं।
*विकास मित्र संक्रमित बीमारियां जैसे- डायरिया फैलने से रोकना एवं ओआरएस के प्रयोग को प्रोत्साहित करना,कालाजार,चेचक,टी.बी,एड्स आदि की जानकारी फैलाने एवं पीड़ितों के उपचार प्राप्त करने में सहयोग करते हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास मित्र अहम भूमिका निभाते हैं-
*विकास मित्र महादलित बच्चों को विद्यालय में नामांकन के लिए सहयोग करते हैं।
* विकास मित्र स्कूल में नामांकित महादलित बच्चों के विद्यालय में ड्रॉप आउट को रोकने का भी प्रयास करते हैं।
* विकास मित्र महादलित परिवारों में प्रौढ़ शिक्षा/ महिला शिक्षा को बढ़ावा देते हैं।
*सरकार और अन्य संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के तहत विद्यालय स्तर पर दिए जाने वाले सुविधाओं जैसे- छात्रवृत्ति, पोशाक,साईकिल,मध्यान भोजन इत्यादि के बारे में महादलित परिवारों को विकास मित्र जागरूक करते हैं।
‘विकास मित्र महादलित समुदाय में सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हैं’
अशिक्षा और गरीबी की वजह से महादलित समुदाय में कई तरह की सामाजिक कुरीतियां प्रचलित हैं। विकास मित्र समाज में व्याप्त इन कुरीतियों को दूर करने का हरसंभव प्रयास करते हैं-
*विकास मित्र महादलित परिवारों को दहेज प्रथा के विरुद्ध जागरूक करना।
*शादी के समय लड़के की उम्र 21 वर्ष और लड़की की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। इस संबंध में जागरूकता फैलाना भी विकास मित्र का काम है।
*14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी भी प्रकार के व्यवसायिक/घरेलु कार्य करते पाए जाने पर सक्षम पदाधिकारी को विकास मित्र सूचित करते हैं।
*बालिका भ्रूण हत्या एवं डायन प्रथा के विरुद्ध विकास मित्र महादलित समुदाय को जागरूक करते हैं।
‘महादलितों के उत्थान में है विकास मित्र का बड़ा योगदान’
कला,संस्कृति एवं खेल से संबंधित योजनाओं को महादलितों के हितार्थ लागू कराने में भी विकास मित्र सहयोग करते हैं।यदि कोई विभाग विकास मित्रों से उनके कार्य के अतिरिक्त सेवा लेता है, तो संबंधित विभाग उन्हें अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का भी भुगतान करेगा।विकास मित्र सप्ताह में तीन दिन- मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को दस बजे से बारह बजे तक पंचायत भवन/वसुधा केंद्र या किसी और स्थान पर नियमित रूप से बैठेंगे और महादलित समुदाय के कामों का निपटारा करेंगे। विकास मित्रों की साप्ताहिक बैठक प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को प्रखंड परियोजना पदाधिकारी की नियुक्ति होने तक प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे। वे उनकी डायरी की समीक्षा करेंगे और योजनाओं की जानकारी देंगे। विकास मित्र निर्धारित प्रपत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी को मासिक प्रतिवेदन 5 तारीख तक सौंप देंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महादलित समुदाय को मुख्यधारा में लाने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। विकास मित्रों की बहाली कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महादलितों के सर्वांगीण विकास को नया आयाम दिया है। विकास मित्रों की वजह से महादलित समुदाय सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने परिवारों का उत्थान करने में सक्षम हो गए हैं।