Edited By Ramanjot, Updated: 28 Apr, 2025 11:43 AM

पुलिस के अनुसार, स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) के चालक ने पहले राजवंशी नगर के पास एक कार को टक्कर मारी और फिर लापरवाही से गाड़ी चलाता रहा। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एसयूवी ने रास्ते में कई लोगों और वाहनों को टक्कर मारी और बेली रोड पर आयकर गोल...
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में रविवार रात एक कार ने जमकर उत्पात मचाया। कार ने कई वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर मारी, जिसमें कम से कम सात लोग घायल हो गए, पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना रविवार रात बेली रोड पर हुई।
पुलिस के अनुसार, स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) के चालक ने पहले राजवंशी नगर के पास एक कार को टक्कर मारी और फिर लापरवाही से गाड़ी चलाता रहा। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एसयूवी ने रास्ते में कई लोगों और वाहनों को टक्कर मारी और बेली रोड पर आयकर गोल चक्कर के पास पलट गई।
अतिरिक्त यातायात एसपी आलोक कुमार सिंह ने कहा, "पुलिस ने एसयूवी के चालक श्रेयस कुमार (29) को कोतवाली पुलिस स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। उसने दो कारों और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। भागने की कोशिश में चालक ने एक अन्य कार, एक ऑटोरिक्शा और पैदल चलने वालों को टक्कर मार दी।
अंत में, एसयूवी आयकर चौराहे के पास पलट गई।" एसपी ने कहा कि एसयूवी चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी, जिसका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में सात लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा, "पुलिस ने एसयूवी को जब्त कर लिया है। चालक नशे की हालत में था या नहीं, यह निर्धारित करने के लिए एक मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा