वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपए की सम्मान राशि देगी बिहार सरकार, CM नीतीश ने कहा- सभी को उन पर गर्व

Edited By Ramanjot, Updated: 29 Apr, 2025 12:15 PM

bihar government will give honorarium of 10 lakh rupees to vaibhav suryavanshi

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर पोस्ट किया, "आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की...

Bihar News: बिहार के 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को इतिहास रच दिया जो आईपीएल (IPL) में शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए । उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रू की सम्मान राशि देने की घोषणा भी की गई। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर पोस्ट किया, "आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024 में 1 अणे मार्ग में मुलाकात हुई थी तथा उस समय मैंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। 

PunjabKesari

नीतीश कुमार ने आईपीए में शानदार प्रदर्शन के पश्चात् फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रू. की सम्मान राशि भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कामना की कि वैभव भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान रचें और देश का नाम रौशन करें।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!