अब कैदियों को ऑडियो-विजुअल के माध्यम से मिलेगी शिक्षा, इस जिले की केंद्रीय कारा में स्मार्ट क्लास की शुरुआत

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Jan, 2025 03:37 PM

now prisoners will get education through audio visual

कारा अधीक्षक ज्ञानिता गौरव ने रविवार को बताया कि कारा एवं सुधार विभाग तथा जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के प्रयास से शुरु हुई इस स्मार्ट क्लास परियोजना से कैदियों को उनकी अधूरी शिक्षा पूरी करने और विभिन्न कौशल सीखने का अवसर मिलेगा। यह पहल न केवल कैदियों...

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले की केंद्रीय कारा में पहली बार स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गई है, जहां ऑडियो-विजुअल माध्यम से कैदियों को शिक्षा दी जाएगी। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य कैदियों को सशक्त बनाना और उनकी रिहाई के बाद रोजगार एवं बेहतर जीवन जीने में सहायता करना है। अब कैदी यूट्यूब के माध्यम से डिजिटल कक्षाओं का लाभ उठा सकेंगे। माना जा रहा है कि कारा एवं सुधार विभाग की यह पहल कैदियों को जेल से छूटने के बाद मुख्यधारा में शामिल होने में काफी मददगार साबित होगी। 

विभिन्न कौशल सीखने का मिलेगा अवसर 

कारा अधीक्षक ज्ञानिता गौरव ने रविवार को बताया कि कारा एवं सुधार विभाग तथा जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के प्रयास से शुरु हुई इस स्मार्ट क्लास परियोजना से कैदियों को उनकी अधूरी शिक्षा पूरी करने और विभिन्न कौशल सीखने का अवसर मिलेगा। यह पहल न केवल कैदियों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगी, बल्कि उन्हें रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी। स्मार्ट क्लास में कैदियों के लिए अनुकूल शैक्षणिक माहौल बनाया गया है। यहां उनके बैठने की बेहतर व्यवस्था के साथ एक ऐसा वातावरण तैयार किया गया है, जिससे उन्हें महसूस हो सके कि वे सीखने की प्रक्रिया में शामिल हैं, न कि एक जेल के भीतर हैं। कारा अधीक्षक ने बताया कि पहले चरण में 25 कैदियों का चयन किया गया है, जिन्हें बांस से बने उत्पादों और अन्य हस्तशिल्प का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऑडियो-विजुअल माध्यम से कैदी चीजों को बेहतर तरीके से समझकर अपने कौशल विकास में उनका उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही, जो बंदी इग्नू, एनआईओएस या अन्य संस्थानों से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वे संबंधित संस्थानों के वीडियो देखकर अपने विषयों को गहराई से समझ पाएंगे। कई जानकर शिक्षकों की ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होकर वे अपनी शिक्षा को और मजबूत बना सकेंगे। 

जेल परिसर में ‘मुक्ति आउटलेट' का निर्माण 

कारा अधीक्षक ने बताया कि बिहार सरकार का कारा एवं सुधार विभाग लगातार यह सुनिश्चित कर रहा है कि कैदियों के साथ बेहतर व्यवहार हो और उनकी मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। इस दिशा में उन्हें नई पहल और प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा जा रहा है। बंदियों के बनाए गए उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत जेल परिसर में ‘मुक्ति आउटलेट' का निर्माण किया जा रहा है, जहां बंदियों के उत्पादों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। हाल ही में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मकर संक्रांति महोत्सव में बंदियों के हाथों से बने उत्पाद, जैसे पूजा की डलिया, मसाले, चकला-बेलन, लाइफर और कास्टिक साबुन की जमकर बिक्री हुई। महज चार घंटे में 14 हजार रुपए के उत्पाद बिके, जो इस पहल की सफलता को दर्शाता है। जिलाधिकारी ने बताया कि कारा एवं सुधार विभाग का सदैव यह उद्देश्य रहता है कि कैदी जब अपनी सजा पूरी कर रिहा हो तो वह समाज की मुख्य धारा से जल्द से जल्द जुड़ जाए। यूट्यूब तथा अन्य डिजिटल माध्यमों का प्रयोग जिस तरह से बढ़ रहा है, ऐसे में कैदी इन माध्यमों से अपनी आवश्यकता के मद्देनजर बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!