12 सिंतबर से चलने वाली 80 ट्रेनों में से बिहार के लिए चलेंगी 10 जोड़ी ट्रेनें, यहां देखें LIST

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Sep, 2020 10:57 AM

out of the 80 trains running from september 12 10 pairs will run for bihar

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए 12 सितंबर से 80 नई विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन नई ट्रेनों के लिए यात्री 10 सितंबर से रिजर्वेशन करा सकेंगे। इनमें से कई ट्रेनें बिहार के लिए भी हैं।

पटनाः रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए 12 सितंबर से 80 नई विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन नई ट्रेनों के लिए यात्री 10 सितंबर से रिजर्वेशन करा सकेंगे। इनमें से कई ट्रेनें बिहार के लिए भी हैं। 

जानकारी के अनुसार, पटना जंक्शन समेत पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से देश के अलग-अलग शहरों के लिए कुल 10 जोड़ी यानि 20 ट्रेनें चलेंगी। इनमें पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने वाली 08 ट्रेनें जबकि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेनें होंगी। ये स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी, इन ट्रेनों में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा।

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सरकार द्वारा कोरोना से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

12 सितंबर से पूर्व-मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने वाली स्पेशल ट्रेनें-
1. 02561/02562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल
2. 07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल
3. 09051/09052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल
4. 03307/03308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल

अन्य क्षेत्रीय रेलों से चलकर पूर्व-मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें
1. 02367/02368 भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर स्पेशल
2. 02465/02466 मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर स्पेशल
3. 05933/05934 डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल
4. 05909/05910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल
5. 05626/05625 अगरतला-देवघर-अगलतला स्पेशल
6. 02911/02912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने 22 मार्च से पैसेंजर ट्रेनों, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। लॉकडाउन के बीच 12 मई से राजधानी स्पेशल ट्रेनें शुरू की गईं और फिर 1 जून से 100 जोड़ी और ट्रेनों को चलाया गया। इस तरह अभी 230 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!