तारकिशोर प्रसाद ने अपनी बूढ़ी मां और पत्नी के साथ किया मतदान, बोले- 'कटिहार में NDA और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला'

Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Apr, 2024 11:13 AM

tarkishore prasad voted with his old mother and wife

बिहार में दूसरे चरण के लिए पांच संसदीय क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीट पर मतदान हो रहा है। इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद कटिहार जिले के मिरचाईबाड़ी स्थित मध्य विद्यालय आदर्श मतदान केंद्र...

कटिहार: बिहार में दूसरे चरण के लिए पांच संसदीय क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीट पर मतदान हो रहा है। इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद कटिहार जिले के मिरचाईबाड़ी स्थित मध्य विद्यालय आदर्श मतदान केंद्र बूथ संख्या 74 पर अपनी बूढ़ी मां और पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे।

'कटिहार में NDA और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला'
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद खुद कतारबद्ध होकर मतदान करते देखे गए। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के बाबजूद लोग मतदान कर रहे हैं, जो कि बेहद खुशी की बात है। मतदान का प्रतिशत जो आ रहा है, वह भी बेहतर है। उन्होंने कहा कि कटिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। बता दें कि बिहार में दूसरे चरण के लिए पांच संसदीय क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीट पर मतदान जारी है। दूसरे चरण की सभी पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की वजह से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के लिए अग्निपरीक्षा है। कटिहार लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

PunjabKesari

कटिहार लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से जदयू के टिकट पर दुलाल चंद्र गोस्वामी मैदान में हैं। उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के दिग्गज नेता तारिक अनवर से है। इसके अलावा इस सीट पर गोपाल महती, खालिद मुबारक, ज्ञानेश्वर सोरेन, मरंग हंसदा, राजकुमार मंडल, विष्णु सिंह, बिंदु कुमारी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, कटिहार लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 18 लाख 33 हजार 9 है, जिसमें 09 लाख 39 हजार 260 मतदाता पुरुष हैं, वहीं 08 लाख 65 हजार 305 मतदाता महिला, जबकि 102 थर्ड जेंडर हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!