Edited By Harman, Updated: 01 Dec, 2025 03:25 PM

Bihar Assembly : बिहार विधानसभा का पहला सत्र आज यानी एक दिसंबर से शुरू हो गया है। बिहार विधानसभा के नए स्पीकर के लिए बीजेपी के विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने सोमवार को विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन भर दिया। वहीं स्पीकर का पद बीजेपी के खाते में आ गया...
Bihar Assembly Speaker : बिहार विधानसभा का पहला सत्र आज यानी एक दिसंबर से शुरू हो गया है। बिहार विधानसभा के नए स्पीकर के लिए बीजेपी के विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने सोमवार को विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन भर दिया। वहीं स्पीकर का पद बीजेपी के खाते में आ गया है।
बता दें कि प्रेम कुमार पिछले तीन दशकों से लगातार चुनाव जीतते आए हैं और संगठन में भी उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। प्रेम कुमार गया टाउन से लगातार नौ बार जीते चुके है। वे मंत्री के रूप में भी कई महतवपूर्ण विभाग संभाल चुके हैं। कृषि, पशुपालन, पर्यटन, सहकारिता, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण और स्वास्थ्य इंजीनियरिंग जैसे लगभग हर बड़े विभाग का कुश्लतापूर्वक संचालन किया है।