Edited By Harman, Updated: 01 Dec, 2025 09:16 AM

Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा का पहला सत्र आज यानी एक दिसंबर से शुरू होगा। इस सत्र के साथ ही बिहार विधानसभा अब हाईटेक बन गई है। दरअसल अब विधानसभा की कार्यवाही को पेपरलेस बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। प्रत्येक विधायक की सीट...
Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा का पहला सत्र आज यानी एक दिसंबर से शुरू होगा। इस सत्र के साथ ही बिहार विधानसभा अब हाईटेक बन गई है। दरअसल अब विधानसभा की कार्यवाही को पेपरलेस बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। प्रत्येक विधायक की सीट पर डिजिटल टैब स्थापित किए गए हैं। जिसके जरिए विधायक सवाल-जवाब करेंगे।
विधानसभा सदस्य अपने टैबलेट पर नेवा ऐप इंस्टॉल करेंगे। विधायक प्रस्ताव, विधेयकों की प्रतियां और अन्य सभी दस्तावेज सीधे टैब पर देख सकेंगे। इसके अलावा सदन में एक माइक्रोफोन सिस्टम भी लगाया गया है, ताकि भाषण और संवाद के दौरान कोई तकनीकी बाधा न आए। नए ऑडियो-विजुअल उपकरणों से न केवल कार्यवाही की गुणवत्ता बेहतर होगी, बल्कि रिकॉर्डिंग प्रणाली भी अधिक सुदृढ़ होगी। इससे सदन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ने की उम्मीद है।
दो दिसंबर को स्पीकर का चुनाव
विधानसभा सत्र के पहले दिन यानी आज एक दिसंबर को नव-निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव शपथ दिलायेंगे। पहले दिन की कार्यवाही के बाद दो दिसंबर को विधानसभा के नये अध्यक्ष का चुनाव सदन के सदस्यों द्वारा किया जायेगा, जिसके बाद सदन नियमित रूप से कामकाज करना शुरू कर देगा। इसके बाद तीन दिसंबर को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे।
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद उसी दिन सरकार दूसरा अनुपूरक बजट भी सदन में पेश करेगी। राज्यपाल को उनके अभिभाषण के लिये धन्यवाद प्रस्ताव पर चार दिसंबर को चर्चा होगी और इसके बाद सरकार इसका उत्तर देगी। इस बहस के बाद पांच दिसंबर को दूसरा अनुपूरक बजट पारित किया जायेगा और इसके साथ ही संबंधित विनियोग विधेयक को भी सदन की मंजूरी मिलेगी।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को शनिवार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा में महागठबंधन विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। वह फिर से बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे। उन्हें 01 दिसंबर से शुरू होने वाले बिहार विधानसभा सत्र के दौरान आधिकारिक तौर पर विपक्ष का नेता घोषित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में में दो चरणों में 06 और 11 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसका परिणाम 14 नवंबर को घोषित हुआ। इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल यूनाईटेड (JDU), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM), लोक जनशक्ति पार्टी (LJPR) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने मिलकर कुल 202 सीटों पर जीत हासिल कीं। वहीं महागठबंधन के घटक दलों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और अन्य दलों को कुल 35 सीटें मिलीं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) पांच सीटें और बहुजन समाज पार्टी (BSP) को एक सीट पर जीत मिली थी।