Edited By Ramanjot, Updated: 11 Aug, 2025 07:11 PM

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्णिया के डगरूआ में शिव शक्ति चावल उद्योग प्राइवेट लिमिटेड को 160 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता वाली परबॉयल्ड राइस उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए कुल 16 करोड़ 78 लाख 54 हजार रुपये के निजी पूंजी निवेश की...
पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्णिया के डगरूआ में शिव शक्ति चावल उद्योग प्राइवेट लिमिटेड को 160 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता वाली परबॉयल्ड राइस उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए कुल 16 करोड़ 78 लाख 54 हजार रुपये के निजी पूंजी निवेश की मंजूरी प्रदान की गई है।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि नए निवेश से स्थानीय स्तर पर रोजगार के बेहतर अवसर पैदा होंगे साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि परबॉयल्ड राइस उद्योग की स्थापना से आसपास के किसानों अपनी फसल बेचने के लिए बड़ा बाजार मिलेगा। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी साथ ही और कृषि क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
चौधरी ने कहा- बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली-2016 के तहत निवेशकों को जरूरी वित्तीय सहायता और क्लियरेंस मुहैया करा रही है। इससे औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की नीतियों की वजह से बिहार देश भर के निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश का हर क्षेत्र औद्योगिक रूप से मजबूत बने और बिहार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करे।