Edited By Ramanjot, Updated: 05 Aug, 2025 05:58 PM

सम्राट चौधरी ने बताया कि गोराडीह अंचल के मौजा-मोहनपुर, थाना संख्या 476, खाता संख्या 64 के खेसरा संख्या 58 एवं 62 में स्थित कुल 96.89 एकड़ सरकारी भूमि को उद्योग विभाग, बिहार, पटना को स्थायी रूप से निशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तांतरण की स्वीकृति प्रदान की...
Industrial Corridor: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने आज बताया कि राज्य सरकार ने भागलपुर जिले में नव इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण के लिए 96.89 एकड़ सरकारी भूमि, उद्योग विभाग को हस्तांतरण की स्वीकृति प्रदान की है।
सम्राट चौधरी ने बताया कि गोराडीह अंचल के मौजा-मोहनपुर, थाना संख्या 476, खाता संख्या 64 के खेसरा संख्या 58 एवं 62 में स्थित कुल 96.89 एकड़ सरकारी भूमि को उद्योग विभाग, बिहार, पटना को स्थायी रूप से निशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तांतरण की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि यह अधिशेष भूमि (अतिरिक्त जमीन) के तहत राज्य सरकार द्वारा अर्जित की गई थी। हस्तांतरित भूमि खेसरा संख्या 58 में 50.23 एकड़ जबकि खेसरा संख्या 62 में 46.66 एकड़ भूमि शामिल है।
स्थानीय स्तर पर सृजित होंगे रोजगार के अवसर
चौधरी ने कहा कि उद्योग विभाग इस स्थान पर एक नया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित करेगा, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी। उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की औद्योगिक विकास नीति के अनुरूप है। सरकार बिहार को औद्योगिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भागलपुर में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित किए जाने से जहां उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार के भी अवसर सृजित होंगे।