Edited By Ramanjot, Updated: 09 Aug, 2025 09:09 PM

बिहार एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस को बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड में एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2 लाख रुपये के इनामी और अंतर्राज्यीय कुख्यात अपराधी करमवीर उर्फ धर्मवीर उर्फ देशमुख के घर से 264.770 ग्राम सोना बरामद किया है
पटना:बिहार एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस को बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड में एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2 लाख रुपये के इनामी और अंतर्राज्यीय कुख्यात अपराधी करमवीर उर्फ धर्मवीर उर्फ देशमुख के घर से 264.770 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसे जमीन के नीचे छिपाकर रखा गया था। बरामद सोना मई में हुई लूट का हिस्सा है।
पुलिस रिमांड में खुला राज
गौरतलब है कि 16 मई 2025 को बिहार एसटीएफ और समस्तीपुर जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करमवीर को गिरफ्तार किया गया था। वह वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव का रहने वाला है और समस्तीपुर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड में वांछित था। पुलिस रिमांड पर पूछताछ के दौरान उसने लूट के सोना को घर में जमीन के नीचे दबाने की बात कबूल की।
बरामदगी का ब्यौरा
पुलिस ने आरोपी के घर से सोने के आभूषणों का बड़ा जखीरा बरामद किया, जिसमें शामिल हैं—
- सोना का कंगन – 04 पीस
- सोना की चूड़ी – 06 पीस
- सोना की अंगूठी – 08 पीस
- सोना का मांगटिका – 03 पीस
- सोना का हार – 01 पीस
- सोना की चेन – 03 पीस
- सोना का झुमका – 08 पीस
- सोना की बाली – 04 पीस (02 छोटी, 02 बड़ी)
- सोना का नथ लड़ी – 02 पीस
- सोना का मंगलसूत्र (काला व पीला मोती) – 01 पीस
- सोना का चेन वाला मंगलसूत्र – 01 पीस
- सोना की चेन लड़ी – 01 पीस
- सोना का टॉप – 06 पीस
- कुल वजन – 264.770 ग्राम
इसके अलावा पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
अब तक 3 किलो से अधिक सोना बरामद
पुलिस के अनुसार, 16 मई को हुई इस लूट में अपराधियों ने कुल 8 किलो सोना लूटा था। अब तक की जांच और छापेमारी में 3 किलो से अधिक सोना बरामद हो चुका है। पुलिस का दावा है कि बाकी बचे सोने की बरामदगी के लिए कार्रवाई जारी है।