फर्जी छिनतई का पर्दाफाश: बैंक की रकम गबन की साजिश, दो कर्मचारी नामजद, मोबाइल-टैब बरामद

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Aug, 2025 06:29 PM

fake robbery case motihari

फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड बैंक की राशि गबन की नीयत से रची गई फर्जी छिनतई की साजिश का मोतिहारी पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर लिया है।

मोतिहारी:फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड बैंक की राशि गबन की नीयत से रची गई फर्जी छिनतई की साजिश का मोतिहारी पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर लिया है। मामले में दो बैंक कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, साजिश में उपयोग की गई सामग्रियों की बरामदगी भी कर ली गई है।

क्या है पूरा मामला?

दिनांक 02 अगस्त 2025 को विकास कुमार नामक युवक ने मुफ्फसिल थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 1 अगस्त को शाम में वह और उनकी महिला सहकर्मी मोनी कुमारी बैंक का कलेक्शन पैसा ₹43,820 और तीन सैमसंग टैब व एक बिवो मोबाइल लेकर छतौनी से मधुबनीघाट जा रहे थे। रास्ते में बतरौलिया पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात अपराधियों ने बैग झपट लिया और भाग निकले।

इस शिकायत पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 512/25 धारा 309 (4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

तकनीकी जांच में हुआ बड़ा खुलासा

जांच के क्रम में पुलिस ने सीडीआर और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के साथ मानवीय आसूचना का विश्लेषण किया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह घटना एक पूर्व नियोजित साजिश थी। दरअसल, विकास कुमार और मोनी कुमारी ने बैंक की रकम और टैब कंपनी को नहीं लौटाने के इरादे से इस फर्जी छिनतई की कहानी गढ़ी थी।

बरामद हुआ मिट्टी में दबा मोबाइल

पूछताछ में जब सख्ती बढ़ाई गई तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल लिया और बताया कि मोबाइल और अन्य सामान कहां छिपाया गया है। विकास कुमार के निशानदेही पर पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चोरमा गांव में सड़क किनारे मिट्टी में दबा बिवो मोबाइल बरामद किया गया, जबकि सिम कार्ड मधुबनी घाट पुल के पास से मिला।

प्राथमिकी और आरोपी

इस साजिश के पीछे विकास कुमार (पुत्र- संजय पटेल, निवासी- फुलकाहाँ, थाना- श्यामपुर, जिला- शिवहर) और मोनी कुमारी (पुत्री- राजेश राम, निवासी- नरूलापुर, थाना- कांटी, जिला- मुजफ्फरपुर) का हाथ पाया गया। दोनों के खिलाफ मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 513/25 दिनांक 03.08.25 को धारा 61(2)/318(4)/217/248/3(5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तारी की दिशा में कार्रवाई जारी है।

बरामद सामग्री

  • सैमसंग कंपनी के 03 टैब
  • बिवो कंपनी का 01 मोबाइल
  • 02 सिम कार्ड
  • मोनी कुमारी का बैंक आईडी कार्ड

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी

जितेश पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02, मोतिहारी,पु० अ० नि० सह थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना,पु० अ० नि० कुमार गौरव, मुफ्फसिल थाना,पु० अ० नि० गोपाल कुमार, मुफ्फसिल थाना,पु० अ० नि० शशिभूषण कुमार, मुफ्फसिल थाना,सशस्त्र बल की टीम, मुफ्फसिल थाना।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि बैंक और जनता से जुड़ी धोखाधड़ी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!