Edited By Ramanjot, Updated: 28 Jul, 2025 09:53 AM

बिहार और उत्तर प्रदेश पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब बेगूसराय निवासी कुख्यात अपराधी डबलू यादव एक मुठभेड़ में ढेर हो गया।
पटना: बिहार और उत्तर प्रदेश पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब बेगूसराय निवासी कुख्यात अपराधी डबलू यादव एक मुठभेड़ में ढेर हो गया। यह एनकाउंटर हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में हुआ, जहां बिहार पुलिस और नोएडा STF की संयुक्त टीम ने उसे घेर लिया था।
जानकारी के मुताबिक, डबलू यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह कई जघन्य वारदातों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ हत्या, अपहरण और आर्म्स एक्ट के तहत 24 से अधिक मामले दर्ज थे। हाल ही में उसने ‘हम पार्टी’ के स्थानीय नेता का अपहरण कर हत्या कर दी थी।
सुबह-सुबह चली गोलियां, जवाबी फायरिंग में ढेर हुआ डबलू
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डबलू हापुड़ के एक इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद बिहार पुलिस ने नोएडा STF के साथ ऑपरेशन चलाया। पुलिस के सरेंडर का आग्रह करने पर डबलू ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और क्रॉस फायरिंग में डबलू को गोली लग गई। घायल डबलू को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हत्या, अपहरण, गैंग गतिविधियों में रहा सक्रिय
डबलू यादव साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का निवासी था और उस पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। 2025 में उसने ‘हम पार्टी’ के 20 सूत्रीय कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष का अपहरण कर हत्या कर दी थी, और शव को छिपा दिया था। उसके पास से आधुनिक हथियार और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।