Edited By Harman, Updated: 27 Mar, 2025 03:05 PM

बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने छापामारी कर पांच महिला और पांच पुरूष को आपत्तिजनक अवस्था में विभिन्न कमरे से बरामद किया।
Bihar News: बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित होटल राजपूत में छापामारी कर पांच महिला और पांच पुरूष को आपत्तिजनक अवस्था में विभिन्न कमरे से बरामद किया। सूत्रों ने बताया कि पूर्व में भी इस होटल में आपत्तिजनक अवस्था में महिला और पुरुष के मिलने पर छापेमारी की जा चुकी है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने होटल के कमरे से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। पुलिस ने महिला और पुरुष के साथ ही होटल के प्रबंधक को हिरासत में लेकर उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।