Edited By Harman, Updated: 22 Jan, 2025 02:47 PM
समसतीपुर में चोेरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जो कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल चोरों ने यहां एक घर में रात के अंधेरे में दबे पांव घुसकर चोरी की एक अनोखी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने गजब जुगाड़ लगाते हुए असली नोटों को...
समस्तीपुर: समसतीपुर में चोेरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जो कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल चोरों ने यहां एक घर में रात के अंधेरे में दबे पांव घुसकर चोरी की एक अनोखी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने गजब जुगाड़ लगाते हुए असली नोटों को चोरी कर उसकी जगह नकली नोट रखकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला ताजपुर थाना अंतर्गत रामापुर महेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या-10 आषाढ़ी गांव का है। घटना के संबंध में गृह स्वामी ने बताया कि घर में प्लास्टर कराने के लिए पैसे रखे हुए थे। वहीं कुछ चोर सोमवार देर रात को घर में घुसे और एक लाख 90,000 रुपये चुरा कर फरार हो गए। साथ ही चोरों ने असली पैसे चुराकर उसकी जगह नकली नोट रख दिए। गृह स्वामी ने कहा जब वह मंगलवार सुबह उठे तो चोरी की ये घटना देखकर उनके होश उड़ गए।
वही, इसके बाद पुलिस थाने मेंं मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।