Edited By Harman, Updated: 09 Jan, 2025 04:28 PM
बिहार के समस्तीपुर में बैंक के साथ बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। दरअसल, कुछ लोगों ने नकली सोना जमा कर करीब डेढ़ करोड़ रुपए का गोल्ड लोन लिया है। वहीं जब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया।
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में बैंक के साथ हुए गोल्ड लोन को लेकर बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। दरअसल, कुछ लोगों ने नकली सोना जमा कर करीब डेढ़ करोड़ रुपए का गोल्ड लोन लिया है। वहीं जब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया।
पैनल स्वर्ण जांचकर्ता समेत 72 अकाउंट धारकों पर FIR दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार, मामला समस्तीपुर जिले के गोला रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा का है। दरअसल बैंक के रिव्यू के दौरान जब सोने की जांच की गई, तो पता चला कि इन 72 लोन धारकों ने नकली सोना देकर गोल्ड लोन हासिल किया था। इस जालसाजी का खुलासा होने के बाद बैंक के सहायक महाप्रबंधक राजीव कुमार चौधरी के बयान पर नगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं इसमें बैंक के पैनल स्वर्ण जांच कर्ता समेत सभी 72 लोन धारकों को आरोपी बता कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज गया। वहीं पुलिस ने इस बड़े घोटाले पर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी करने का भरोसा दिलाया है।