Edited By Ramanjot, Updated: 03 Feb, 2025 02:53 PM
Tax Department Raid: मिली जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी रविवार को विभाग के सचिव सह आयुक्त संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। बताया जा रहा है कि पटना में 5 दुकानों, गया में 3 और दरभंगा व जहानाबाद में एक-एक दुकान पर छापेमारी की गई। विभाग की...
Tax Department Raid: राजधानी पटना समेत बिहार के 4 जिलों में टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान विभाग ने 2 करोड़ से अधिक का सामान बरामद किया है। रेड के दौरान खुलासा हुआ कि करीब 6.5 करोड़ रुपये की बिक्री छिपाई जा रही थी। वहीं अब जांच प्रक्रिया के बाद इन दुकानों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी रविवार को विभाग के सचिव सह आयुक्त संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। बताया जा रहा है कि पटना में 5 दुकानों, गया में 3 और दरभंगा व जहानाबाद में एक-एक दुकान पर छापेमारी की गई। विभाग की अलग-अलग टीमों ने इन दुकानों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान यह सामने आया कि इन दुकानों ने करीब 6.5 करोड़ रुपये की बिक्री छिपाई थी।
विभाग ने 2 करोड़ रुपए से अधिक का माल जब्त किया है। साथ ही टीम ने दुकानों के दस्तावेज जब्त कर जीएसटी का मिलान भी किया। जांच में खुलासा हुआ कि इन दुकानों पर GST की चोरी हो रही थी। अब जांच के बाद इन दुकानों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और फिर उस आधार पर टैक्स और जुर्माना लिया जाएगा।