Edited By Ramanjot, Updated: 13 Feb, 2025 05:04 PM
![terror of fearless thieves in patna](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_03_165799832thievesinpatna-ll.jpg)
राजधानी पटना के दानापुर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां चोरों ने बिहार विधानसभा के पूर्व कार्यकारी सचिव ध्रुव नारायण पाठक के फ्लैट को निशाना बनाकर 25 लाख से अधिक के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
पटना: राजधानी पटना के दानापुर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां चोरों ने बिहार विधानसभा के पूर्व कार्यकारी सचिव ध्रुव नारायण पाठक के फ्लैट को निशाना बनाकर 25 लाख से अधिक के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात बुधवार रात की है, जब चोरों ने फ्लैट का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने के बाद गोदरेज की अलमारी को भी तोड़ दिया और उसमें रखे कीमती गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी की इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
शादी में गए थे घरवाले, चोरों ने कर दिया हाथ साफ
यह घटना दानापुर पंचशील नगर के डिफेंस कॉलोनी स्थित कालेश्वरी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 3डी में हुई। जानकारी के अनुसार, पूर्व कार्यकारी सचिव ध्रुव नारायण पाठक अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए झारखंड के पलामू गए हुए थे। इस दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर पूरे घर को खंगाल दिया। 12 फरवरी की सुबह उनके दामाद विजय कुमार ओझा ने उन्हें फोन कर चोरी की जानकारी दी, जिसके बाद वे आनन-फानन में अपनी पत्नी के साथ पलामू से पटना लौटे और दानापुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही टीम
घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके। गौरतलब है कि हाल के दिनों में पटना में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं, जिससे शहर में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
थानाध्यक्ष का बयान:
"चोरी की घटना की शिकायत मिली है। पीड़ित के आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी।"
– प्रशांत भारद्वाज, थानाध्यक्ष,दानापुर
पटना में बढ़ रही चोरी की वारदातें, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
पटना में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग डरे हुए हैं। शहर के पॉश इलाकों और अपार्टमेंट्स में इस तरह की वारदातें पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। पुलिस पर जल्द से जल्द इस चोरी का खुलासा करने और अपराधियों को पकड़ने का दबाव बढ़ गया है।