Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Jan, 2024 05:48 PM
![the condition of 5 people of the same family deteriorated due to food poisoning](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_1image_17_48_381702198d-ll.jpg)
बिहार के पूर्णिया जिले में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 5 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि परिवार के 4 अन्य सदस्यों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 5 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि परिवार के 4 अन्य सदस्यों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_48_008403319b.jpg)
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के पनखोवर गांव की है। बताया जा रहा है कि बीती देर रात पनखोवर गांव की एक महिला अपनी चार बच्चियां के साथ खाना खाकर सो गई थी। जैसे ही सुबह हुई सभी को दर्द उठने लगी। इसके बाद महिला ने किसी तरह हिम्मत करके स्थानीय लोगों को आवाज लगाई। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से सभी को जीएमसीएच पूर्णिया लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां और उसकी तीन बच्चियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_48_200902851c.jpg)