Rahul Gandhi Bihar Visit: पटना पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस नेता शकील अहमद खान से की मुलाकात

Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Feb, 2025 01:26 PM

rahul gandhi reached patna

Rahul Gandhi Bihar Visit: लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को पटना पहुंचे। राहुल गांधी श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जगलाल चौधरी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इससे पहले राहुल...

Rahul Gandhi Bihar Visit: लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को पटना पहुंचे। राहुल गांधी श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जगलाल चौधरी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

शकील अहमद से मिले राहुल गांधी

इससे पहले राहुल गांधी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे, जहां कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष ने हवाई अड्डे के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। वहीं, एयरपोर्ट से सीधे राहुल गांधी कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के घर गए पहुंचे। पिछले दिनों शकील अहमद खान के पुत्र का आकस्मिक निधन हो गया था। राहुल गांधी शकील अहमद के परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी।

बता दें कि एक महीने से भी कम समय में राहुल गांधी का पटना का यह दूसरा दौरा है। वह इससे पहले 18 जनवरी को पटना आए थे और यहां उन्होंने ‘‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन'' को संबोधित किया था तथा कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की थी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!