बिहार में सर्दी का सितम जारी, अगले दो-तीन दिन में 4 डिग्री तक लुढ़केगा पारा; 31 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट

Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Jan, 2024 11:37 AM

the torture of winter continues in bihar shivering with cold

बिहार के लोगों को अभी ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है। अगले दो-तीन दिनों तक राज्य का न्यूनतम तापमान और ज्यादा गिरने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

पटनाः बिहार के लोगों को अभी ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है। अगले दो-तीन दिनों तक राज्य का न्यूनतम तापमान और ज्यादा गिरने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

PunjabKesari

31 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो-तीन दिन तक ठंड और बढ़ेगी और सुबह में कुहासा छाएगा। इसके साथ ही राज्य के उत्तर पश्चिम, उत्तर दक्षिण और उत्तर मध्य भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।  तापमान में गिरावट आने की वजह से कोल्‍ड डे से लेकर सी‍व‍ियर कोल्‍ड डे की हालात बने रहने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने 31 जिलों में घने स्तर के कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें राजधानी पटना, मुंगेर, खगड़िया, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर,  शिवहर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, लखीसराय, नवादा, जहानाबाद, बक्सर, नालंदा, शेखपुरा, मधुबनी, मोतिहारी, सीतामढ़ी, गया, समस्तीपुर, दरभंगा, जमुई, बांका सहित अन्य जिले शामिल हैं। वहीं, आज सुबह से ही राज्य के दक्षिण, उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-मध्य भागों में घना कोहरा, जबकि शेष भाग में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया हुआ है।

PunjabKesari

बता दें कि बिहार में कड़ाके की ठंड से दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया है और दिनभर कोहरे की धुंध देखने को मिल रही है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शुक्रवार देर रात हुई हल्की बारिश से ठंड और बढ़ गई है। कोहरे का असर फ्लाइट्स पर भी दिख रहा है, इसकी वजह से इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!